Thursday, May 28, 2009

I P L 2009

25 मई को आतिशबाजी, रंगारंग कार्यक्रम और ग्लैमर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का रविवार की रात को समापन हो गया।
इस बार यह टूर्नामेंट कई मायनो में खासा यादगार बन गया
* भारत में चुनावो के चलते लगभग रद्द होने के कगार पर पड़े इस टूर्नामेंट को विदेश में आनन फानन में आयोजित्त कर ललित मोदी ने साहस हिम्मत का परिचय दिया !
* भले ही आई पी एल को ग्लैमर और पैसे का खेल माना जाता हो लेकिन अंत में जीत खेल की ही हुई यह साबित हुआ इस बार के प्रदर्शन से , पहले सीज़न की अंक तालिका की अंतिम २ टीमे इस बार फाईनल में आई और टॉप २ में रही ..
* अनिल कुंबले,ऐडम गिलक्रिस्ट शेन वार्ने, मेथ्यु हेडन ,सचिन तेंदुलकर जैसे सरीखो ने दिखाया की दुनिया के ये क्रिकेट दिगज्ज किसी भी फोर्मेट में फिट हो सकते हैं
* हार से बुरी तरह हताश कोलकाता नाईट राइडर को एक और झटका तब लगा जब उस टीम में रंगभेद के आरोप लगाये गए
* उत्तरांचल के मनीष पाण्डेय जैसे युवा उभरते सितारे ने किसी भी भारतीय द्वारा २०-२० में पहला शतक लगाने का गौरव प्राप्त किया
* केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिन्त्तोफ़ , मकुल्लम सबसे महंगे खिलाडी होते हुए भी पूरी तरह फ्लॉप रहे
* शाहरुख़ खान ,प्रीती जिंटा, के बाद एक और बॉलीवुड हस्ती शिल्पा शेट्टी ने भी टीम फ्रेंचायज़ी ली और राजस्थान रायल्स के साथ जुड़कर आईपीएल के ग्लैमर को दुगना कर दिया
* हार से निराश शाहरुख़ खान आई पी एल बीच में ही छोड़कर भारत लौट आये
* ईस्ट लंदन की डूने कोसाट्ज को यहाँ एक रंगारंग समारोह में मिस आईपीएल बॉलीवुड दक्षिण अफ्रीका चुना गया। जिसे बॉलीवुड की एक फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा
* आईपीएल के सफल आयोजन से उत्साहित ललित मोदी ने इसके साल में २ बार करने की इच्छा जताई

No comments:

Post a Comment